Tuti fruiti

Today we are going to make Tuti fruiti. It is very easy to make it.

Tuti fruiti making ingredients:

Half kilogram papaya
2 cups sugar
Food color

Method of making Tuti fruiti:

1- Take half a kilo of papaya and cut it. Take seeds out. Now make small pieces.
2- Take one pan and put 4 cups of water in it. Heat the water. Put the pieces of papaya into water. Now cover it and cook it for 5 minutes. Keep the flame high or medium.
3- After 5 minutes, papaya will be lightly cooked. Turn off the flame. Take out Papaya of water.
4- Now add 2 cups of sugar to the remaining water in pan. Turn on the flame and make sugar syrup. Cook until sugar dissolves. Keep the flame medium. Keep stirring in-between so that the sugar does not stick to the bottom.
5- When the sugar dissolves well, then put boiled papaya pieces. Now cook it for half an hour. Cook chasni until one string is formed.
6- After 30 minutes, turn off flame and add one spoon vanilla essence and mix it well. Do not cook papaya so much that it starts to break, only a little shrinking is enough.
7- Now add food color and keep it for 24 hours.
8- After 24 hours, remove tuti fruiti from sugar syrup and put beneath fan to make it dry. In this way, tuti fruiti becomes ready.

Beverages Breakfast Main Course Snacks Starter Sweets

आज हम टूटी फ्रूटी बनाने जा रहे हैं । यह केवल ३०-४० रुपये में बन जाती है । इसे बनाना भी बहुत आसान है ।

टूटी फ्रूटी (Tuti fruiti) बनाने की सामग्री:

आधा किलो पपीता
२ कप चीनी
फ़ूड कलर

टूटी फ्रूटी (Tuti fruiti) बनाने की विधि:

१- आधा किलो पपीता लेंगे और इसे काट लेंगे । बीज निकल देना है । अब एकदम छोटे छोटे टुकड़े कर लेंगे ।
२- एक कड़ाई लेंगे और इसमें ४ कप पानी ले लेंगे । पानी को गरम कर लेंगे । पपीता के टुकड़ों को पानी में डाल देंगे । अब इसको ढककर ५ मिनट तक पका लेना है । आंच को तेज़ या मध्यम पे रखना है ।
३- ५ मिनट के बाद पपीता हल्का सा पाक जायेगा । ये हल्का हल्का दबने लगेगा । आंच को बंद कर देंगे । पपीते को पानी से बहार निकल लेंगे ।
४- अब उसी कड़ाई में बचे हुए पानी में २ कप चीनी डालेंगे । वापस से आंच को चालू करेंगे और चीनी की चासनी बनाएंगे । चीनी को घुलने तक पका लेंगे । आंच को मध्यम रखेंगे । बीच बीच में चलते रहेंगे ताकि चीनी तले से चिपके नहीं ।
५- जब चीनी अच्छे से घुल जाये तो उबले हुए पपीते के टुकड़ों को डाल देंगे । अब इसे आधे घंटे तक पकाएंगे । जब तक पकाना है जब तक की चासनी में एक तार न बनने लगे ।
६- चासनी में जब एक तार बनने लगे तो आंच को बंद कर देंगे और ठंडा होने के लिए रख देंगे । एक चम्मच वैनिला एस्सेंस डाल देंगे और अच्छे से मिला लेंगे । पपीते को इतना नहीं पकाना है की ये टूटने लगें, केवल थोड़ा सिकुड़ने जैसा होने लगेंगे तभी तक पकाना है ।
७- अब इसमें फ़ूड कलर डाल कर मिला लेना है और २४ घंटे के लिए रख देंगे ।
८- २४ घंटे के बाद चासनी से टूटी फ्रूटी को निकाल कर इसे पंखे के निचे सुखवा लेना है । इस तरह टूटी फ्रूटी बन कर तैयार हो जाती है ।

https://www.facebook.com/7Starkitchen/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here