milk powder barfi

Today we are going to make a very tasty milk powder barfi that takes very less time to make.

Ingredients to make delicious milk powder barfi:

One quarter cup ghee
Half cup milk
2 cups milk powder
Half a cup of powdered sugar
4-5 Cardamom
Some chopped dry fruits

How To Make A Delicious milk powder barfi:

1- First of all, grease a tray to set barfi. If there is a butter paper then use it.
2- Take a pan and keep the flame low. Add one quarter cups of ghee. Add half a cup of milk in it and then add 2 cups milk powder.
3- Mix well. Add half a cup of powdered sugar. Mix it also There is no need to add more sugar as there is sugar in milk powder too.
4- Now increase the flame to the medium and fry until the mixture starts to bind and start leaving pan.
5- Add 4-5 grated cardamom and mix it well.
6- When the mixture becomes lumpy, then put it in the tray and level it and garnish with the dry fruits from the top and keep it in fridge for 1-2 hours.
7- After 1-2 hours, cut Barfi and Barfi is ready to eat.

Beverages Breakfast Main Course Snacks Starter Sweets

आज हम बनाने जा रहे हैं मिल्क पाउडर से बहुत ही स्वादिष्ट बर्फी (milk powder barfi) जिसे बनाने में बहुत कम समय लगता है ।

मिल्क पाउडर से बहुत ही स्वादिष्ट बर्फी (milk powder barfi) बनाने की सामग्री:

एक चौथाई कप घी
आधा कप दूध
२ कप मिल्क पाउडर
आधा कप पीसी हुई चीनी
४-५ कुटी हुई इलाइची
कुछ कटे हुए ड्राई फ्रूट्स

मिल्क पाउडर से बहुत ही स्वादिष्ट बर्फी (milk powder barfi) बनाने का तरीका:

१- सबसे पहले बर्फी सेट करने के लिए एक ट्रे को ग्रीज़ करके रख लेंगे । यदि बटर पेपर है तो उसे भी लगा लेंगे ।
२- अब एक कड़ाई ले लेंगे और आंच को कम पे रखेंगे । एक चौथाई कप घी डालेंगे । इसमें आधा कप दूध डालेंगे और फिर २ कप मिल्क पाउडर डालेंगे ।
३- अच्छे से मिला लेंगे । आधा कप पीसी हुई चीनी डाल देंगे । इसे भी अच्छे से मिला लेंगे । चीनी ज्यादा डालने की जरुरत नहीं है क्योंकि मिल्क पाउडर में भी चीनी होती है ।
४- अब आंच को मध्यम पे कर लेंगे और मिश्रण को जब तक भूनना है जब तक की मिश्रण आपस में बांधने न लगे और कड़ाई न छोड़ने लगे ।
५- ४-५ कुटी हुई इलाइची डाल देंगे और अच्छे से मिला देंगे ।
६- जब मिश्रण जमने वाली हालत में आ जाये तो इसे ट्रे में डालकर बराबर कर लेंगे और ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके १-२ घंटे के लिए जमने के लिए रख देंगे ।
७- १-२ घंटे के बाद बर्फी को काट लेंगे और बर्फी खाने के लिए रेडी (milk powder barfi) है ।

https://www.facebook.com/7Starkitchen/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here